आईटीआई बाघमारा में प्रथम दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया।
भूली (धनबाद)।बौआ कला उत्तर पंचायत अंतर्गत स्थित आईटीआई बाघमारा में सत्र 2020-22 के उर्तीण छात्रों के प्रथम दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया।इस दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि नरेश कुमार महतो ने उर्तीण छात्रों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया।समारोह में उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि नरेश कुमार महतो ने कहा कि जीवन में किसी व्यक्ति को किसी भी विषय पर प्रशिक्षित होना बहुत जरूरी हैं।बिना प्रशिक्षण के अपनी योग्यता को उभारा नहीं जा सकता हैं।आगे उन्होंने कहा इस आई टी आई से ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को लाभ मिल रहा हैं।
ग्रामीण युवा प्रशिक्षण लेकर रोजगार प्राप्त कर रहें हैं।साथ ही उन्होंने छात्रों को नशे से दूर रहने की अपील भी की।कुल छात्रों में वेल्डर 28,इलेक्ट्रीशियन 33,फिटर 34,मैकेनिक डीजल 35 ने प्रमाण पत्र प्राप्त किया। मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बोआ कला उत्तर पंचायत के मुखिया भीम लाल रजक व आजसू के राजगंज मंडल सचिव देवनारायण महतो उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्राचार्य चंद्र किशोर पंडित,जगमोहन भगत,अमरजीत कुमार,महेंद्र कुमार महतो,सिंटू कुंभकार,अभिमन्यु कुमार महतो सुशील कुमार,राकेश कुमार, गणेश कुमार महतो,प्रदीप कुमार महतो,संजीत कुमार महतो,करण देव महतो,करण कुमार महतो सहित अन्य मौजूद थे।


Good
जवाब देंहटाएं