सरस्वती शिशु मंदिर के छात्रों ने जेइइ मेन में किया बेहतरीन प्रदर्शन

 सरस्वती शिशु मंदिर के छात्रों ने जेइइ मेन में किया बेहतरीन प्रदर्शन

कतरास : सरस्वती शिशु मंदिर श्यामडीह के 8 छात्रों ने जेइइ मेन के पहले चरण में शानदार प्रदर्शन करते हुए अधिकतम 96 परसेन्टाइल अंक स्कोर कर सफलतापूर्वक अपनी जगह बनाई और विद्यालय का नाम रौशन किया।जेइइ मेन प्रतियोगी परीक्षा में ओमनाथ महतो 96 परसेन्टाइल ,शमसील आफरीन 95 परसेन्टाइल ,हिमांशु चौधरी 91 परसेन्टाइल ,अनिकेत केशरी 89 परसेन्टाइल ,ऋषभ गुप्ता 89 परसेन्टाइल ,शुभम रवानी 85 परसेन्टाइल ,आलोक डे 83 परसेन्टाइल ,कृष्णा कुमार 81 परसेन्टाइल सफल रहें।इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अभिमन्यु कुमार, अध्यक्ष प्रदीप खेमका, सचिव विक्रम कुमार राजगढ़िया, उप प्राचार्य श्रेया सरकार एवं समस्त आचार्यो ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य कि शुभकामनायें दी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने