लोक गायक आशुतोष द्विवेदी का देवघर में होके जयकार बोल बम गीत हुआ लॉन्च


लोक गायक आशुतोष द्विवेदी का देवघर में होके जयकार बोल बम गीत हुआ लॉन्च

रांची : शुक्रवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एवं खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर के संयोजक एवं भोजपूरी युवा विकास मंच के अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी का एसएमपी सरगम के द्वारा नव निर्मित सावन के पवित्र माह पर भगवान शिव पर आधारित एक बोल बम गीत देवघर में होखे जयकार का लॉन्चिंग भारतीय जनता पार्टी के प्रखर नेता एवं हटिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक नवीन जायसवाल ने अपने रांची स्थित आवास में पोस्टर का अनावरण एवं यूट्यूब पर अपलोड करके किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से पंकज कुमार साहू,सोनू सिंह,अभिषेक कुमार सिंह, रजनीश पांडेय समेत अन्य कई लोग उपस्थित थे।

इस अवसर पर हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने कहा देवघर झारखंड नहीं पूरे देश का एक प्रसिद्ध मंदिर हैं।यहां पर भगवान शिव साक्षात विराजमान है।यहां की महिमा अपरंपार है।मुझे हर्ष है कि पवित्र सावन माह के शुभ अवसर पर देवघर धाम पर आशुतोष द्विवेदी के द्वारा गाए हुए गीत देवघर में होेखे जय जयकार शिव कि महिमा को शिव के परम भक्तो के बीच पहुंचाएगा और यह गीत शिव भक्तों को अवश्य पसंद आएगा।

उन्होंने इस गीत के लिए आशुतोष द्विवेदी और पूरी टीम को ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दी है।

एसएमपी सरगम के द्वारा आशुतोष द्विवेदी के इस बोल बम गीत "देवघर में होखे जयकार" के प्रस्तुतकर्ता पंकज साहू,निर्माता प्रमोद राय,निर्देशक सोनू सिंह, सह निर्देशक अभिषेक कुमार सिंह,गीत ऋषभ सिंह,संगीतकार प्रमोद राय है।सहयोगी में राजीव रंजन,अनिल कुमार,अनिल कुमार,अजीत कुमार,प्रवीण कुमार, उपेंद्र पाठक, विशाल कुमार,राहुल कुमार दुबे,शुभम चौधरी है।

इस एलबम के नव निर्माण के लिए आशुतोष द्विवेदी के माता संगीता रानी पिता तुहिन शरद द्विवेदी समेत राजधानी रांची के कई संगीत प्रेमियो ने उन्हें बधाई दी है।

यह जानकारी अमन ने दी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने