भोजपुरी फिल्म निर्देशक के भतीजा पर चली गोली


भोजपुरी फिल्म निर्देशक सूर्यभूषण सिंह उर्फ "सूरज राजपूत" और उनके भतीजे युवराज सिंह उर्फ "किटटू" पर चली गोली

 कुदरा (कैमूर) : भोजपुरी फिल्म निर्देशक सूर्यभूषण सिंह उर्फ "सूरज राजपूत" और उनके भतीजे युवराज सिंह उर्फ "किटटू" पर बुधवार की रात गोली चली। जिसमें उनका भतीजा गंभीर रूप से घायल हैं।जिनका ईलाज अस्पताल में चल रहा हैं।इस पर निर्देशक सूर्यभूषण सिंह उर्फ "सूरज राजपूत" ने शुक्रवार को कुदरा थाना में मामले की लिखित शिकायत की हैं।जिसमें उन्होंने स्थानीय ग्रामीण दो युवकों पर गोली चलाने का आरोप लगाया हैं।जिसके तहत जान से मारने का प्रयास मामला दर्ज हुआ हैं।बताया कि वे दोनों सामान लेकर कुदरा से अपने घर नेवरास जा रहें थे।इसी बीच में उक्त स्थानीय आरोपी ने इन पर गोली चलाई।जिसमें निर्देशक का भतीजा घायल हो गया।सूर्यभूषण सिंह उर्फ सूरज राजपूत कुदरा थाना क्षेत्र भभुआ जिला के निवासी हैं।आपसी रंजिश के वजह से गोली मारी गई हैं।घटना के तुरंत बाद सूरज राजपूत ने अपने भतीजे के साथ नजदीकी सदर अस्पताल कुदरा में इलाज कराया।जहां डॉक्टर की देख रेख में तत्काल इलाज कर बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने युवराज को बनारस टामा सेंटर रेफर कर दिया।इलाज अभी भी चल रहा है।सूरज राजपूत ने बताया कि स्थानीय पुलिस मामले को लेकर जांच में जुट चुकी हैं।

ज्ञात रहें कि सूरज राजपूत भोजपुरी इंडस्ट्री के प्रतिभाशाली निर्देशक हैं।जो भोजपुरी की बहुत ही साफ सुथरी और पारिवारिक फिल्म अर्धांगिनी से इंडस्ट्री में कदम रखे थे और उनकी आने वाली फिल्मों में सती नागिन धर्मपत्नी,सूरज दी रिवेंजर मैन, सईयां हमार थानेदार,महावीरा आदि हैं।उक्त मामले को लेकर निर्देशक सूरज राजपूत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,डीजीपी,डीआईजी,एसपी, सांसद मनोज तिवारी,सांसद रवि किशन,सांसद दिनेश लाल यादव से मुलाकात करेंगे और मामले पर गंभीरतापूर्वक कार्रवाई की मांग करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने