बाघमारा में विकास के लिए उतरेंगे - सूरज महतो


 बाघमारा में विकास के लिए उतरेंगे - सूरज महतो

कतरास : जन शक्ति दल के काँको मोड़ स्थित प्रधान कार्यालय में रघुनाथपुर,जमुआटाँड़ और कतरास वार्ड संख्या दो से आये सैकड़ो की संख्या में लोगो ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की।इस मौके पर संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष सूरज महतो ने कहा कि जिस आस्था और विश्वास के साथ बाघमारा के विभिन्न क्षेत्रों से भारी संख्या में लोग संगठन से जुड़ रहे हैं।निश्चित ही बाघमारा में परिवर्तन ज़रूर होगा।जन शक्ति दल सिर्फ एक संगठन नहीं बल्कि आम लोगों की ताकत और शक्ति बनकर उभर रहा हैं।किसी भी कार्य की सफलता के लिए एकजुट होना आवश्यक हैं। संगठन की ताकत एकता में हैं। यदि हम बिखर के रहें तो हमारा अस्तित्व खतरे में हैं और यदि एकजुट रहे तो हमारा भविष्य निखर जाएगा।इसलिए आज के समय में संगठित रहने की आवश्यकता हैं।इसमें मुख्य रूप से मोहम्मद सुल्तान,अफ़रोज़ आलम,जमजीद,रहमद,जलाल, फिरोज,मुस्लिम, एनाम,जमीर,सगीर,रमेश प्रामाणिक,कृष्णा पासवान आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने