धरना एवं चक्का जाम आंदोलन के दूसरे दिन जीएम कार्यालय में हुई वार्ता
शेष नियोजन,न्यूनतम वेतनमान सहित मूलभूत सुविधाओं पर बनी सहमति
कतरास : बाघमारा प्रखण्ड अंतर्गत छाताबाद कैलूडीह में संचालित जीटीएस आउटसोर्सिंग कम्पनी व बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा स्थानीय लोगों को नियोजन में प्राथमिकता देने से सम्बंधित स्थानीयों से वादाखिलाफी करने के विरोध में आई.एन.डी.आई.ए गठबंधन के धरना एवं चक्का जाम आंदोलन के तहत दूसरे दिन प्रबन्धन से वार्ता हेतु एक बैठक बीसीसीएल एरिया 3 के जी.एम कार्यालय में जीएम जी.सी साहा एवं जीटीएस आउटसोर्सिंग के जीएम वाई.के सिंह के साथ कई दलों के प्रतिनिधियों की वार्ता की गई।जिसमें स्थानीय लोगों के शेष नियोजन,मजदूरों को न्यूनतम वेतनमान सहित सभी सामाजिक सुविधा उपलब्ध कराने,छाताबाद में सुचारू रूप से पानी की व्यवस्था करने,सड़क पर पानी का छिड़काव करने की सहमति बनी। इस बैठक में आई.एन.डी.आई.ए गठबंधन के तरफ से पूर्व मंत्री सह कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो,झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के वरीय नेता सह पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बाघमारा रतिलाल टूडू,कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह,स्थानीय लोगों में पार्षद प्रतिनिधि मासूम खान,बबलू अन्सारी,राजेश यादव,राजकुमार दास,रियाज कुरैसी सहित कई दलों के नेता उपस्थित रहें।
