पांच सूत्री मांगों को लेकर जेसीएमयू के बैनर तले किया गया प्रदर्शन


पांच सूत्री मांगों को लेकर जेसीएमयू के बैनर तले किया गया प्रदर्शन

धनबाद : झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के बैनर तले पांच सूत्री मांगों को लेकर कुसुंडा एरिया 6 के महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया।प्रदर्शक नारेबाजी करते हुए महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष पहुंचे।जहां प्रदर्शन के उपरांत जेसीएमयू प्रतिनिधिमंडल ने उप प्रबंधक उमंग ठक्कर को पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा।इनकी प्रमुख मांग हैं कि झारखंड सरकार के आदेशानुसार सिंह नेचुरल लिमिटेड आउटसोर्सिंग कम्पनी में लाहबेड़ा के ग्रामीण एवं स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार दिया जाए।लहबेड़ा स्तिथ सामुदायिक भवन में लाइट,पानी,बिजली,पंखा की समुचित व्यवस्था किया जाए।आदर्श ग्राम लाहबेड़ा में पूर्व की भांति स्वास्थ्य सेवा चालू किया जाए।विश्वकर्मा लोडिंग पॉइंट में चल रहे ट्रांसपोर्टिंग में पीकिंग ब्रेकिंग या अन्य कामों में झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के असंगठित मजदूरों को काम दिया जाए।विश्वकर्मा ट्रक लोडिंग पॉइंट में आरओएम कोयला लोडिंग का प्रस्ताव दिया जाए।

मौके पर बीसीसीएल जोनल अध्यक्ष हराधन रजवार,जोनल सचिव नकुल चंद्र महतो,जोनल उपाध्यक्ष उमाशंकर चौहान,क्षेत्रीय अध्यक्ष मो. बसीर अंसारी,क्षेत्रीय सचिव अजय रवानी,किशोर मुर्मू,रामबाबू चौहान,शशिकांत हेंब्रम,सुभंका कुमार,राजू सिंह,राजेश कुमार,कृष्णा चौहान,लक्ष्मण चौहान,भागीरथ रवानी,निहाल रवानी,सुनील रवानी,मंजू देवी,शारदा देवी,मुन्नी देवी,मीना देवी,लीला देवी सहित अन्य सैंकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने