स्व. धीरन रवानी की छठी पुण्यतिथि मनाई गई
राजगंज : सुप्रसिद्ध समाजसेवी सह अखिल भारतीय चन्द्रवंशी समाज के संरक्षक स्व. धीरन रवानी की छठी पुण्यतिथि शुक्रवार को प्रगति कोचिंग सेंटर डोमनपुर में मनाया गया।उपस्थित सभी लोगों ने धीरेन रवानी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एंव दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्दांजलि दी।श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता शिक्षक शुभम रवानी ने की।श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए झारखंड प्रदेश चंद्रवंशी समाज के पूर्व प्रदेश सचिव सह भाजपा नेता नीलकंठ रवानी ने कहा की पुलिस की उदासीनता के कारण धीरेन रवानी की हत्या हुई थी।जो आज छः वर्ष बीत जाने के बाद भी इसका खुलासा नहीं हो पाया हैं।आज जिले में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश मे अराजकता का माहौल बना हुआ हैं।हत्या,लुट बलात्कार,डकैती आम बात हो गयी हैं।धीरेन रवानी बहुत ही कम दिनो में अपनी पहचान झारखंड के अलावा देश के कई राज्यों मे बना चुके थे। उनके जाने से समाज को बहुत क्षति हुई हैं।भले ही वे आज हमारे बीच नहीं हैं।लेकिन उनकी यादे उनकी विचारधाराएँ आज भी हमलोगो के साथ हैं।इस श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से मुखिया प्रतिनिधि भोलानाथ महतो,गणेश चंद्र रवानी,देवेंद्र रवानी,निलेश कुमार,पंकज कुमार रवानी,गौतम कुमार महतो,चंदन कुमार रवानी,किशोर कुमार रवानी,मनीष कुमार महतो,तुषार कुमार,नीरज कुमार महतो सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
