बाल संरक्षण व बाल अधिकार पर कार्यशाला
कतरास (बाघमारा) : लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल तथा झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के संयुक्त तत्वधान में तथा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन के सहयोग से शुक्रवार को सरस्वती विद्या मंदिर सिनीडीह (धनबाद) में बाल संरक्षण/बाल अधिकार पर कार्यशाला संपन्न हुई।जिसमें बाल अधिकार,पॉक्सो एक्ट,बाल विवाह,बाल श्रम,चाइल्ड ट्रैफिकिंग,बाल यौन शौषण जैसे गंभीर मुद्दों पर बच्चो के बीच चर्चा किया गया।साथ ही सभी लोगों ने मिलकर रोकथाम का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलित के साथ हुआ तथा प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह ने श्रीफल एवं सुंदरकांड अतिथियों को भेंट कर सभी का स्वागत किया।जबकि मुख्य अतिथि बाघमारा प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति ने चाइल्ड मैरेज,पोक्सो कानून,गुड टच–बैड टच को बच्चों के भाषा में ही समझाया।उन्होंने कहा कि बाल विवाह,बाल यौन शौषण एवं बाल तस्करी के खिलाफ देश में सख्त कानून बना हैं।आम जनों को ऐसे अपराध से बचने की आवश्यकता हैं।समाज में जागरूकता कार्यक्रम चलाकर इन कुरीतियों से बचा जा सकता हैं।उन्होंने आगे कहा कि इस दिशा में झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट द्वारा सघन कार्य किया जा रहा हैं।उन्होंने बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यशाला में मुख्य रूप से उपस्थित बोकारो जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष शंकर रवानी रवानी ने विषय वस्तु पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया।उन्होंने कहा कि बाल विवाह के नाम से बच्चियों का शोषण किया जाता हैं।बाल यौन शौषण एवं बाल तस्करी के खिलाफ बच्चों को चुप्पी तोड़नी होगी।श्री रवानी ने बच्चो को गुड टच एवं बेड टच की विस्तृत जानकारी दी।लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल अध्यक्ष लायन सुनील कुमार सिंह तथा लायन शंकर नापित ने भी कार्यशाला को संबोधित किया।मौके पर अरुण दास,लायन बबलू मिश्रा,लायन बिनोद मिश्रा,विद्यालय के सभी शिक्षक/शिक्षिकायें एवं क्लास 7 से 10 तक के लगभग 800 छात्र/छात्राएं मौजूद थे।कार्यशाला का संचालन लायन सुनील कुमार सिंह ने किया।

