निर्माता निर्देशक प्रभात राज लें रहें हैं ऑनलाइन ऑडिशन
सुधा सीने मूवीज के बैनर तले बनने वाली फिल्मों में मिलेगा काम
रांची : सुधा सीने मूवीज के बैनर तले बनने वाली फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में अभिनेता अभिनेत्रियों के लिए काम करने का मौका हैं।जिसके लिए निर्माता निर्देशक प्रभात राज ऑनलाइन ऑडिशन भी लें रहें।ऑडिशन के लिए कलाकारों द्वारा व्हाट्सएप 8789494347 पर वीडियो मंगवाया जा रहा हैं।जिनका चयन होने पर रांची कार्यालय अंतिम ऑडिशन के लिए बुलाया जाएगा।प्रभात राज ने बताया कि सुधा सीने मूवीज के बैनर तले हिंदी फिल्म ब्लडी इश्क़,भोजपुरी फिल्म करमवां के लिखल केहू ना मिटाई,नागपुरी फिल्म झुमकी एवं म्यूजिक वीडियो का निर्माण किया जाना हैं।जिसमें कलाकारों की आवश्यकता हैं।इसी के लिए ऑनलाइन ऑडिशन लिया जा रहा हैं।इच्छुक कलाकार अपना ऑडिशन विडियो व्हाट्सएप पर भेज सकते हैं।सुधा सीने मूवीज का ओटीटी प्लेटफार्म वाऊ सिनेमा हैं।जिसमें म्यूजिक वीडियो,शॉर्ट फिल्म और फिल्म मुफ्त में उपलब्ध हैं।ज्ञात रहें यह ऑडिशन पूरी तरह से नि:शुल्क हैं।
