जेनेरिक पेपर की परीक्षा के दिन ही कई अन्य परीक्षायें,एबीवीपी ने की वैकल्पिक व्यवस्था की मांग

 जेनेरिक पेपर की परीक्षा के दिन ही कई अन्य परीक्षायें,एबीवीपी ने की वैकल्पिक व्यवस्था की मांग

धनबाद : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में एक अतिरिक्त जेनेरिक पेपर की परीक्षा 1 मार्च से शुरू होगी और 11 मार्च तक चलेगी।इसी दौरान विनोबा भावे विश्वविद्यालय व सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में बीएड व पीजी की परीक्षायें भी आयोजित हैं।विद्यार्थी परेशान हैं कि वह कौन सी परीक्षा दे और कौन सी परीक्षा ना दें।मामला यह है कि विश्वविद्यालय के द्वारा स्नातक सत्र 2016-19 से 2019-22 तक के विद्यार्थियों की जेनेरिक पेपर - 2 की विशेष परीक्षा आयोजित की जा रही हैं। प्रस्तावित तिथि में ही कई विद्यार्थियों के पीजी-बीएड-एलएलबी की अकादमिक परीक्षायें व आरआरबी-एसएससी की प्रतियोगी परीक्षायें भी आयोजित हैं।इसी कारण से हजारों छात्र असमंजस में हैं कि वे इस जेनेरिक पेपर - 2 की परीक्षा में कैसे सम्मिलित हो? मामले की गंभीरता को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की विश्वविद्यालय इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने रजिस्ट्रार व छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष से इस मामले पर वार्ता की और मामले से अवगत कराया।विश्वविद्यालय अध्यक्ष चिरंजीवी विश्वकर्मा ने कहा कि पूर्व में विश्वविद्यालय द्वारा की गई गलती का खामियाजा छात्र अभी भुगत रहें हैं और परेशान हो रहे हैं कि वें क्या करें?अभाविप कार्यकर्ता स्वयं स्वर्ण ने कहा कि विश्वविद्यालय यथाशीघ्र एक आंतरिक बैठक बुलाकर इस विषय पर चर्चा करें और एक वैकल्पिक व्यवस्था का निर्माण करें ताकि छात्रों के भविष्य के साथ अन्याय ना हो।उन्होंने कहा कि यदि तत्काल प्रभाव से कोई सकारात्मक निर्णय न लिया गया तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।

मौके पर मुख्य रूप से विश्वविद्यालय अध्यक्ष चिरंजीव विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष देवानंद सिंह अभाविप कार्यकर्ता स्वयं स्वर्ण, मधुसूदन महतो, विश्राम मंडल गोविंद टुडू,मनीष कुमार झा,राजेंद्र विश्वकर्मा,अमृत रवानी, कुमार सौरव, न्यूटन किस्कू, अजय महतो व अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने