धनबाद। बैंक मोड़ राजेंद्र मार्केट के किनारे वर्षों से सड़क पर सजी दुकानों पर आज नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान दुकानदारों के चेहरे पर मायूसी देखी। इस अभियान के दौरान नगर निगम पूरी तैयारी के साथ बैंक मोड़ पहुंची थी। नगर निगम की सुरक्षा की टीम के साथ जेसीबी और कई कर्मियों की टीम इस अभियान में लगाई गई थी। इस दौरान इंफोर्समेंट अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि बैंक मोड़ में सड़क किनारे सजी दुकानो की शिकायत लंबे समय से मिल रही थी जिसके खिलाफ आज अभियान चलाया गया इस दौरान दुकान लगाने वाले लोग दबी जुबान में कहते सुने गए कि सारा अभियान चेंबर के इशारे पर किया जा रहा है।
