सभी स्कूलों में वर्ग केजी से 8 तक की कक्षायें बंद रहेंगी,आदेश जारी

Jharkhand News New Media Time

सभी स्कूलों में वर्ग केजी से 8 तक की कक्षायें बंद रहेंगी,आदेश जारी

रांची : शनिवार को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (झारखंड सरकार) के संयुक्त सचिव नंदकिशोर लाल द्वारा शीतलहर व ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य में संचालित सभी स्कूलों में वर्ग केजी से 8 तक कक्षायें बंद को लेकर एक आदेश जारी किया गया।बता दें कि उक्त आदेश पर विभागीय सचिव द्वारा अनुमोदन भी प्राप्त हैं।आदेश में कहा गया कि शीतलहर एवं ठंड के बढ़ते प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी,गैर सरकारी सहायता प्राप्त / गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में 7 जनवरी से 13 जनवरी 2025 तक के लिए वर्ग-केजी से वर्ग-8 तक की कक्षायें बंद रहेंगी।वहीं वर्ग 9 से 12 तक की कक्षायें एवं सभी प्रकार के आवासीय विद्यालय पूर्ववत संचालित रहेंगे।जबकि,उपरोक्त अवधि में सभी कोटि के सरकारी विद्यालयों के प्राथमिक एवं उच्चतर प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों (माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों सहित) को निर्देश दिया गया कि वे नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित होकर U-DISE+2024-25,बच्चों के APAAR Id Generation एवं Household Survey आदि से संबंधित कार्यों निष्पादन करेंगे। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने