धनबाद। पुराना कांग्रेस कार्यालय खुलवाने के लिए मंगलवार को महिला कांग्रेस कमेटी ने अध्यक्ष सीताराणा के नेतृत्व में धरना दिया। सीता राणा ने कहा कि ओलंपिक वर्ल्ड कुश्ती चैंपियन महिला खिलाड़ी जंतर -मंतर में बैठकर न्याय की गुहार लगा रही है। यह खिलाड़ी हमारे देश के स्वाभिमान है। लेकिन सरकार उनकी नहीं सुन रही। केंद्र की मोदी सरकार महिला उत्पीड़न के दोषी सांसद को बचाने का काम कर रही है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष बीके सिंह, जिला प्रवक्ता सतपाल सिंह व नगर अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली।
Tags:
महिला कांग्रेस कमेटी
