निर्देशक हंसराज लोहरा हजारीबाग के बाद गया में 3 मार्च को लेंगे ऑडिशन

 निर्देशक हंसराज लोहरा हजारीबाग के बाद गया में 3 मार्च को लेंगे ऑडिशन

गया (बिहार) : फिल्म निर्देशक हंसराज लोहरा अपनी आगामी हिंदी फिल्म का ऑडिशन गया में 3 मार्च को लेंगे।इससे पूर्व वे झारखंड के हजारीबाग में ऑडिशन ले चुके हैं।जहां सैंकड़ों कलाकारों ने ऑडिशन दिया।एसजे एंटरटेनमेंट व जानू राज फिल्म्स एंड टीवी इंटरनेशनल के बैनर तले फिल्म का निर्माण किया जाना हैं।बिहार के गया में ऑडिशन स्टेशन रोड गुरुद्वारा मोड़ पर स्तिथ होटल कुसुम पैलेस में लिया जाएगा।बिहार झारखंड के बाद उत्तराखंड,मुंबई में भी ऑडिशन लिया जाएगा।हंसराज लोहरा ने बताया कि वे नए कलाकारों को मौका देने के उद्देश्य से ऑडिशन ले रहें हैं।कई कलाकार हैं,जो मौका चाहते हैं।जिन्हें मौका देने के लिए निर्देशक हंसराज लोहरा ऑडिशन के माध्यम से एक मंच प्रदान कर रहें हैं।उन्होंने अपील की हैं कि सम्पूर्ण बिहार के कलाकार इसमें भाग लें और इस मौके का लाभ उठाये।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने