शादी समारोह में भाग लेने जा रहे सिमरिया विधायक पुत्र की गाड़ी पर पथराव।


 शादी समारोह में भाग लेने जा रहे सिमरिया विधायक पुत्र की गाड़ी पर पथराव।

टण्डवा (चतरा) : सिमरिया विधायक किसुन कुमार दास की गाड़ी पर बुधवार देर रात में हजारीबाग जिले में शादी के पार्टी में जा रहे थे।तभी अचानक गाड़ी पर पथराव किया जाए।मौके पर विधायक पुत्र पंकज राज गाड़ी पर सवार थे।यह घटना हज़ारीबाग इंद्रपुरी चौक की हैं।जिसकी सूचना लोहसिंघना थाना को दे दी गई हैं। बताया जा रहा है कि विधायक के पुत्र सीओ टंडवा के बहन की शादी में शामिल होने हज़ारीबाग जा रहें थे।पंकज राज ने बताया कि तभी रात में अचानक उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ पथराव किया गाय।जिसेमें वे अपनी जान बचाकर बच निकलें और किसी तरह शादी समारोह में शामिल हुए।उन्होंने आगे बताया कि उन्हें घबराहट महसूस होने लगी कि उन्होंने कौन सी गलती की हैं,जो इस तरह की घटना हुई।पथराव से गाड़ी के कई हिस्से क्षतिग्रस्त हुए हैं और मामले पर सिमरिया विधायक किसुन दास ने फोन पर बात करके अपने बेटे का हालचाल लिया।विधायक का कहना हैं कि साजिश के तहत उनके बेटे के साथ बड़ी घटना करने की कोशिश की गई।जिसकी विधायक ने जाँच की माँग करते हुए  घटना में शामिल अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कहीं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने