डुमरी उप चुनाव में बेबी देवी की जीत पर कतरास में जश्न
कतरास : डुमरी विधानसभा चुनाव में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी की जीत पर बाघमारा प्रखंड समिति द्वारा कतरास थाना चौक पर जश्न मनाया गया।मौके पर बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष अजमूल अंसारी ने बताया कि डुमरी में झामुमो प्रत्याशी की जीत पर हम सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया।वहीं झामुमो महिला मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष प्रेमा पांडेय ने भी जीत पर अपनी शुभकामनाएं दी और खुशी प्रकट की।इस दौरान बाघमारा प्रखंड से पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्तागण मौजूद रहें।
Tags:
Baghmara
Baghmara JMM
Baghmara Katras
Bihar Jharkhand
City News
JMM
Katras
Local News
News Today
Political
Politics
