जन शक्त्ति दल ने की बैठक


 जन शक्त्ति दल ने की बैठक

महुदा : बाघमारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत महुदा राधा नगर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश सिंह के आवास में जन शक्ति दल की एक बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य रूप से जन शक्त्ति दल के सुप्रिमो सूरज महतो मौजूद थे।श्री महतो ने लोगों से बाघमारा के विभिन्न समस्याओं औऱ उनके निदान पर चर्चा की।साथ ही बाघमारा विधानसभा में हर नागरिक को शिक्षा,रोजगार और सुरक्षा प्रदान करना और समाज के सभी वर्गो में भाई-चारा स्थापित करने की बात कही।इसमें मुख्य रूप से गोरई चंद्र सिंह,मंजूर साह, कालिदास,अजीत कुमार,अमन सिंह,रमेश सिंह,पिंटू सिंह,महादेव,सहित सिंह,पीयूष सिंह,रितेश सिंह,समशेर साह,तुलसी दास,काली दास, समीर अंसारी,सद्दाम खान,आलम साह आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने