जिले को अपराधमुक्त बनाने को लेकर एसपी राकेश रंजन ने टण्डवा प्रखण्ड का किया दौरा,दिए कई निर्देश।


 जिले को अपराधमुक्त बनाने को लेकर एसपी राकेश रंजन ने टण्डवा प्रखण्ड का किया दौरा,दिए कई निर्देश।

टण्डवा (चतरा) : चतरा जिले को अपराधमुक्त बनाने को लेकर चतरा एसपी राकेश रंजन सख्त हुए।एसपी ने टंडवा कोयलांचल का दौरा कर कई जगहों का निरीक्षण कर टंडवा में कंट्रोल रूम स्थापित करने को लेकर कई दिशा निर्देश दिए।कुछ दिन पूर्व में चतरा एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर जिले में आधुनिक तरीके से पुलिसिंग करने के उद्देश्य से नई योजना सतर्क ई-बीट का शुरुआत हुई।चतरा पुलिस ने 57 जगहों पर ई- बीट पेट्रोलिंग की शुरुआत होते ही टंडवा कोयलांचल में अपराधमुक्त बनाने को लेकर नई पहल की शुरूआत हुई।कंट्रोल रूम बनने के बाद कई जगहों पर डिजिटल माध्यम से अपराधियों पर लगाम लगेगा।साथ ही टंडवा कोयलांचल अपराधमुक्त होगा।मौके पर सीनियर डीएसपी शम्भू सिंह,राजेश किमर,अशोक कुमार सहित पुलिस बल के जवान उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने