फिल्म निर्देशक दिलीप कुंवर जान दो फिल्मों के लिए किए गये अनुबंधित
लखनऊ : भोजपुरी फिल्म निर्देशक दिलीप कुंवर जान बहुत जल्द दो फिल्मों की शूटिंग शुरू करने वाले हैं।संभावना है कि मार्च माह में शूटिंग शुरू होगी।निर्मात्री रीना चौधरी ने दोनों फिल्मों के लिए निर्देशक दिलीप कुंवर जान को अनुबंधित कर लिया हैं।फिल्मों को लेकर निर्देशक ने बताया कि कहानी पर काम चल रहा हैं।साथ ही कास्टिंग का काम भी किया जा रहा हैं।मार्च अंत तक उत्तरप्रदेश के विभिन्न लोकेशन पर शूटिंग की जायेगी।दिलीप जान की कई फिल्में पूर्व में रिलीज हो चुकी हैं।जबकि,कई रिलीज के कगार पर हैं।इसके साथ ही इस वर्ष भोजपुरी में दिलीप जान लगातार कई फिल्में करेंगे।जिसमें दर्जनों शामिल हैं।वहीं उक्त दोनों फिल्मों से जिसकी शुरुआत हो चुकी हैं।
Tags:
Bhojpuri Cinema
Bihar
Daily Dhanbad News
Dainik Johar News
Dhanbad News Hindi
Director Dilip Kunwar Jaan
Signed two Film
Uttar pradesh
