जितपुर पंचायत में दीप नारायण सिंह के नेतृत्व में जदयू की पंचायत कमिटी गठित
गोमो : जदयू तोपचांची प्रखंड अंतर्गत जितपुर पंचायत की बैठक लालूडीह में जदयू नेता फरीद अंसारी की अध्यक्षता में हुई।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। बैठक में दीप नारायण सिंह के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए दर्जनों युवाओं ने जदयू की सदस्यता ग्रहण कर पार्टी में शामिल हुए। इस दौरान जितपुर पंचायत कमिटी का गठन किया गया।जिसमें पंचायत अध्यक्ष मो.अहमद,पंचायत सचिव मो.सोनू,पंचायत उपाध्यक्ष मुकेश दास एवं पंचायत कोषाध्यक्ष हंसमुख अंसारी को सर्वसम्मति से चुना गया।इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने पार्टी में शामिल होने वाले सभी युवा साथी एवं पंचायत कमिटी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और पंचायत में जदयू पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया।इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि टुंडी विधानसभा क्षेत्र में प्रतिदिन बड़ी संख्या में युवा जदयू पार्टी में जुड़ रहे हैं।आने वाले समय में जदयू तोपचांची के युवाओं की समस्याओं को लेकर प्रखंड से प्रदेश तक संघर्ष करने का काम करेगी।जदयू में शामिल होने वालों में नियामुद्दीन अंसारी,बब्लू रविदास,मो. गरीब नवाज,समसुल अंसारी,मो.राजा बाबू,समसूद्दीन अंसारी, दिलखुश अंसारी,गुलसार अंसारी,मो.कमाल,मो.सद्दाम आदि हैं।इस अवसर पर जदयू तोपचांची प्रखंड महासचिव कमलेश मंडल,जदयू के वरिष्ठ नेता फुलचंद दास,प्रकाश नारायण मंडल,अशोक कुमार दास,अकरम अंसारी,ऐनुल अंसारी,डब्बू अंसारी,पंकज कुमार सिंह,सुभाष सिंह आदि उपस्थित रहें।
