ऑल इंडिया सर्व धर्म ट्रस्ट का गठन किया गया।
धनबाद।बैंक मोड़ शास्त्री नगर स्थित वरिष्ठ पत्रकार दलीप सिंह राजपाल के आवास पर समाज के विभिन्न धर्मों के प्रबुद्ध जनों की एक बैठक संपन्न हुई।जिसमें सर्वसम्मति से सर्वहित में कार्य करने को लेकर संकल्प लिया गया।बैठक के माध्यम से बिना जाति धर्म विभेद के ऑल इंडिया सर्व धर्म ट्रस्ट का गठन किया गया।बैठक की अध्यक्षता आयशा गाजी ने की।जबकि ट्रस्ट के संरक्षक बिहार विधान परिषद सदस्य गुलाम रसूल बलियावी,समाजसेवी शाहिद कमर,पूर्व ऊर्जा मंत्री लालचंद महतो,सैयद नूरो लायन हैं। जबकि,नवगठित ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहम्मद इम्तियाज अहमद नजमी,महासचिव वरिष्ठ पत्रकार जहीरूद्दीन खान,सचिव असलम खान,आयशा गाजी,उमा शंकर राय,रॉबर्ट वाड्रा,कोषाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार दिलीप सिंह राजपाल,संगठन सचिव एजाज खान उर्फ गुड्डू खान बनाए गए। बताया जाता हैं कि कमेटी का शीघ्र ही विस्तार किया जाएगा।
