भाजपा (ग्रामीण) जिलाध्यक्ष को बधाई देने पहुंचे सुरेश महतो
धनबाद : भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के धनबाद जिला प्रभारी सुरेश महतो बुधवार बसंत पंचमी के दिन भाजपा (ग्रामीण) जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर को बधाई देने पहुंचे।पदभार मिलने पर पुष्पगुच्छ देकर शुभकामना दी एवं चर्चा की।सुरेश महतो ने बताया कि नवनियुक्त जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा बेहतर करेगी और संगठन मजबूत होगा।उक्त कार्यक्रम के उपरांत सुरेश महतो ने जोड़ापीपर के मंदिर में पूजा अर्चना की और ईश्वर से प्रार्थना की।इसके साथ ही टुंडी विधासभा के विभिन्न कार्यक्रमों के लिए निकल गए।इस मौके पर उनके साथ अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहें।
Tags:
basant panchami
bjp kishan morcha
BJP leader suresh mahato
bjp party
City
Daily Dhanbad News
Dhanbad News Hindi
poltical

