विधानसभा चुनाव को लेकर माना पाठक ने ग्रामीणों से की चर्चा

 विधानसभा चुनाव को लेकर माना पाठक ने ग्रामीणों से की चर्चा


तोपचांची  : लेदाटांड़ पंचायत के  लेदाटांड़ चौक में  गणमान्य ग्रामीण नागरिकों से झारखंड जनहित मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष माना पाठक ने औपचारिक मुलाकात कर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।साथ में मुख्य रूप से लेदाटांड़ पंचायत के पूर्व मुखिया जुल्फीकार अंसारी, पंचायत समिति सदस्य मो. नौसाद अंसारी,मासुम आलम,मो. वसिम,मो. अजमल,मो. हसमुद्दीन अंसारी, मो. निजामुद्दीन अंसारी, नंदकीशोर केवट,अरुण रवानी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने