झामुमो के डुमरी उपचुनाव जीतने पर हरेंद्र चौहान ने निकाली बाइक रैली
लोयाबाद : डुमरी उपचुनाव में जेएमएम की बेबी देवी की जीत पर लोयाबाद में जेएमएम द्वारा विजय जुलूस निकाला गया।जेएमएम की जीत पर लोगो के बीच मिठाइयाँ बांट खुशी मनाया गया।राजू यादव चौक पर पटाखा फोड़ आतिशबाजी की गई।दुकानदार भाईयों को मिठाई बांटी गई।
जुलूस का नेतृत्व जेएमएम नेता हरेंद्र चौहान ने किया
जुलूस का नेतृत्व जेएमएम के बाघमारा प्रखंड उपाध्यक्ष हरेन्द्र चौहान कर रहे थे।उन्होने कहा कि यह जनता और इंडिया की जीत है।डुमरी की जनता ने जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन पर विश्वास जताते हुए एनडीए को हराकर करारा जवाब दिया है।मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व मे झारखंड का विकास हो रहा है।भविष्य मे भी इंडिया गठबंधन जनता के दिलो पर राज करेगी।विजय जुलूस में जसीम अंसारी,अनुज सिन्हा, पप्पू सहाय,अरूण चौहान,रॉकी चौरसिया,विष्णु महतो,अशोक चौहान,सतेन्द्र चौहान,सरोज चौहान,बंटी चौहान,डब्लू रवानी, राहुल चौहान,अरविंद चौहान आदि शामिल थे।

