धनबाद । सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति की बैठक वेडिंग विल्स मैरेज गार्डन हिरापूर में रखी गई। बैठक में सर्व प्रथम समिति के चेयरमैन मंजीत सिंह ने 2022-2025 सत्र की नई कमिटी की घोषणा करते हुए सर्वसम्मति से प्रदीप कुमार सिंह को अध्यक्ष प्रस्तावित किया। जिसका जनशक्ति युवा मोर्चा के दिलीप सिंह ने समर्थन किया और सभी सदस्यों ने सहमति जताई । महासचिव भरत जी भगत, सचिव संजय तिवारी
कोषाध्यक्ष अशोक पंडित, मुख्य संरक्षक राज सिन्हा संरक्षक विजय झा,रागनी सिंह, केएन सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, उपाध्यक्ष राजीव साव, गणेश शर्मा, समीरन सरकार, रंजन श्रीवास्तव, रमा सिन्हा, सह सचिव के लिए दिलीप सिंह, तारक नाथ दास का चुनाव कर किया गया।
समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया आगामी 15 जनवरी 2023 को लगातार नौवें वर्ष 121 जोड़ें का सामुहिक विवाह गोल्फ ग्राउंड में किया जाएगा। इसका रजिस्ट्रेशन फॉर्म मुफ्त में बेकारबांध स्थित पंडित डेकोरेटर्स में दिया जा रहा है।
