विधायक राज सिन्हा मारवाड़ी विकास ट्रस्ट को देंगे मेडिकल वैन

 


धनवाद। मारवाड़ी विकास ट्रस्ट  की एक टीम धनबाद के विधायक  राज सिन्हा से मुलाकात कर ट्रस्ट की विभिन्न कार्यो से अवगत कराया एवं आजादी के 75  वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव के  तहत ट्रस्ट द्वारा पचहत्तर कार्यक्रम करने पर विशेष चर्चा की गयी । विधायक महोदय  ने ट्रस्ट की कार्य की प्रशंसा करते हुए अपने फंड से ट्रस्ट को एक मेडिकल वैन उपलब्ध  कराने का आश्वासन दिया जिसके द्वारा सामाजिक कार्यो मे ट्रस्ट अपनी भुमिका अदा कर सके। मौके पर अनिल मुकीम, विनोद पसारी एवम श्याम पसारी ने  राज सिन्हा को धन्यवाद दिया।

Manoj Kumar

Digital Journalist.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने