रविवार को यूट्यूब पर होगी रिलीज लघु फिल्म परिश्रम।


 रविवार को यूट्यूब पर होगी रिलीज लघु फिल्म परिश्रम।

झरिया।कोयला मजदूर युवक पर आधारित लघु फिल्म परिश्रम यूट्यूब पर रविवार को रिलीज की जाएगी।फिल्म के लेखक व अभिनेता सैफ इकबाल ने बताया कि यह लघु फिल्म छः मिनट की हैं।जिसमें एक युवक जो कोयला मजदूर होता हैं।जो मजदूरी करने के साथ साथ पढ़ाई लिखाई भी करता हैं।फिलहाल फिल्म का टीजर यूट्यूब पर रिलीज हैं।इस लघु फिल्म में सैफ इकबाल,आफताब आलम,राजा खान, फैजल हुसैन,तस्लीम सिद्दीकी एवं अन्य ने अभिनय किया हैं।वहीं इस लघु फिल्म के निर्माता विक्की वर्मा, डीओपी उत्तम सिंह,लेखक सैफ इकबाल,एडिटर महेश माही,सहयोगी रंजीत कुमार मंडल व दीपक चौधरी हैं।यह लघु फिल्म सैफ इकबाल राइटर यूट्यूब चैनल पर रिलीज की जाएगी।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने