झारखंड प्रजापति (कुम्हार) महासंघ ने वर्चुअल बैठक कर संगठन के चुनाव पर की चर्चा।


झारखंड प्रजापति (कुम्हार) महासंघ ने वर्चुअल बैठक कर संगठन के चुनाव पर की चर्चा।

धनबाद।झारखंड प्रजापति कुम्हार महासंघ की एक 16 सदस्य कोर कमेटी की वर्चुअल बैठक की गई इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश सदस्यता प्रभारी श्री ईश्वर चंद्र प्रजापति ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य संरक्षक सह पूर्व विधायक श्री योगेश्वर महतो बाटुल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में निवर्तमान माटी का झारखंड माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्रीचंद प्रजापति मौजूद रहे ।बैठक का संचालन सदस्यता प्रभारी पप्पू पंडित ने किया।

बैठक में सभी सदस्यों ने अपनी अपनी बातों को संगठन के चुनाव जल्द से जल्द कैसे हो साथ ही प्रदेश अध्यक्ष रहे राजेंद्र महतो जी का पुण्यतिथि 5 नवंबर को होना है उसमें सभी जिले से कैसे लोग पहुंच सके इन सब ऊपर चर्चा हुई। महासंघ के झारखंड सदस्यता प्रभारी सह बैठक की अध्यक्षता कर रहे झारखंड माटी कला बोर्ड के सदस्य श्री ईश्वर चंद्र प्रजापति जी ने सर्वप्रथम सभी सदस्यों का अभिनंदन एवं स्वागत किया तत्पश्चात उन्होंने विषय प्रवेश में कहा कि महासंघ का चुनाव पिछले 2 वर्षों से सदस्यता अभियान पूर्ण नहीं होने के कारण नहीं हो पा रहा था अब सदस्यता अभियान अंतिम चरण में है इसमें कुछ जिलों में चुनाव भी हो चुके हैं कुछ जिले बाकी हैं उसके बाद प्रदेश का चुनाव होना है।

मुख्य अतिथि के रूप में योगेश्वर महतो (बाटुलजी) ने कहा कि क्या कि जिस तरह से संगठन ने सभी जिलों में सदस्यता अभियान का अंतिम रूप दे रहे हैं निश्चित रूप से हम लोग नवंबर तक सभी जिलों का चुनाव कराकर दिसंबर महीने में नया प्रदेश अध्यक्ष देने का काम करेंगे नवंबर एवं दिसंबर तक सभी जिलों एवं प्रदेश का चुनाव कराने के लिए सभी कोर कमेटी के सदस्यों को निर्देश भी दिया गया कि जल्द से जल्द अपने प्रभार वाले जिले में चुनाव कराकर प्रदेश में सक्रिय सदस्य कटवा कर प्रदेश के चुनाव कराने में अपना अहम योगदान देने का कष्ट करें।

बैठक में झारखंड माटी कला बोर्ड के सदस्य कोर कमेटी के सदस्य श्री गंगा प्रसाद, जमशेदपुर, श्री राजेंद्र पंडित ,गौडडा, नीरज प्रजापति रांची, कोर कमेटी के सदस्य तुलसी प्रजापति, विनोद प्रजापति,पप्पू पंडित, आईडी प्रसाद, तेतर प्रजापति, संजय पंडित, नरेंद्र प्रजापति विक्रम महतो, लक्ष्मण पंडित आदि ने अपने विचार रखे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने