स्कूल में वृक्षारोपण कार्यक्रम
कतरास : लायंस क्लब कतरास के द्वारा डिनोबिली स्कूल कोराडीह में वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ।जिसमें डिनोबिलि स्कूल के प्रांगण में स्कूल के प्राचार्य सी.एस फ्रांसिस और वहां के शिक्षकों का भरपूर सहयोग लायंस क्लब को मिला।लायंस क्लब कतरास के अध्यक्ष डॉ उमाशंकर और सरिता सिंह के मार्गदर्शन में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आरंभ किया गया। जिसमें क्लब के मुख्य रूप से कृष्ण कन्हैया राय,अचिंत्य बोस, विभूति सिंह, विनीता जयसवाल, डॉ स्वतंत्र कुमार एवं डॉ मधुबाला का अहम योगदान रहा। क्लब के अध्यक्ष डॉ उमाशंकर ने स्कूल के बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताया और साथ ही साथ लगाए गए वृक्षों का ध्यान रखना को कहा।सभी शिक्षकों से सरिता सिंह ने यह निवेदन किया कि आने वाले समय में वृक्ष हमारे लिए बहुत ही आवश्यक है।इसका एक बच्चे की तरह देखभाल हम सभी को करना चाहिए।मौके पर स्कूल की शिक्षिका कोऑर्डिनेटर डॉली प्रसाद,कोऑर्डिनेटर रिनिता साहा,कीर्ति सिंह,रिचर्ड जॉन, भावना,प्रिया और स्कूल के कर्मचारी ने वृक्षारोपण में सभी के साथ अहम भूमिका निभाई। विद्यालय प्रांगण में 150 वृक्षारोपण हुआ और आगे 150 और वृक्षारोपण होगा।
