समाजसेवी डॉ मधुबाला को एनएसयूआई एंव जी.एन.एम दुर्गा पुजा समिति ने किया सम्मानित


 समाजसेवी डॉ मधुबाला को एनएसयूआई एंव जी.एन.एम दुर्गा पुजा समिति ने किया सम्मानित

कतरास : जी.एन.एम ग्राउंड के साथ राहुल चौक,भगत सिंह चौक एवं भटमुरना मोड़ में लगाए जा रहे हाई मास्ट लाइट के लिए अथक प्रयास करने वाली समाजसेवी डॉक्टर मधुबाला एवं धनबाद नगर निगम के कनीय अभियंता दीपक कुमार को एनएसयूआई कतरास इकाई एवं जीएनएम दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।एनएसयूआई जिला महासचिव चितरंजन कुमार  ने बताया कि समाजसेवी डॉ मधुबाला मैडम समाज के उत्थान एवं कल्याण के लिए निरंतर दिन-रात प्रयत्न करती रहती हैं।उनकी मेहनत का ही यह परिणाम है कि हमारे क्षेत्र में हाई मस्ट लाइट लगाया जा रहा हैं।जब डॉ मधुबाला मैडम को हमारे क्षेत्र में हाई मस्ट लाईट एवं स्ट्रीट लाइट की कमी महसूस हुई तो उन्होंने अपने परिश्रम से इस कमी को दूर किया है।

मौके पर उपस्थित एनएसयूआई के जिला सचिव आकाश प्रमाणिक,नगर अध्यक्ष साहिल अली,नगर उपाध्यक्ष आर्यन वर्मा,नगर महासचिव प्रगति कुमार,संयूम खान,कतरास कॉलेज कार्यकारी अध्यक्ष तारिक अनवर,महासचिव अमन अंसारी,विशाल तिवारी,जी एन एम दुर्गा पूजा समिति के सचिव मुकेश भट्ट,कार्यकारी अशोक शर्मा,कार्यकारी अध्यक्ष विनोद रजक,शैलेंद्र सिन्हा,राहुल राज,जीत कुमार,टिंकू खंडवाल,अजय स्वर्णकार,शेखर प्रमाणिक,सुजीत रजक,अनुराग बजरंगी,राजीव साहू इत्यादि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने