सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया
बाल वैज्ञानिकों में प्रतिभा की कमी नहीं : प्रबंधन
तेतुलमारी : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तेतुलमारी में बाल वैज्ञानिको द्वारा अपने-अपने चिंतन से विज्ञान प्रदर्शनी का अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।इसके बाद छात्र छात्राओं द्वारा तैयार प्रदर्शनी का अवलोकन के बाद बच्चों का उत्साह बढ़ाने हेतु एरिया-4 के उप महाप्रबंधक सत्येंद्र कुमार सिंह,सेफ्टी ऑफिसर जयंत जयसवाल,खनन प्रबंधक धर्मवीर आलोक ने हौशला अफजाई की। मौके पर अवधेश कुमार सिंह, छोटू सिंह,कृष्ण सिंह,राहुल कुमार श्रीवास्तव,जितेंद्र गुप्ता,देवानंद सिंह,भीम प्रसाद गुप्ता,गौतम गोस्वामी ने अवलोकन किया,बच्चों द्वारा प्रदर्शनी में प्राथमिक उपचार बॉक्स,पर्यावरण पर स्वच्छ मॉडल,यातायात के साधन,प्राकृतिक ज्वालामुखी, वर्षा जल संरक्षण,प्रदूषण अभिनव सुरक्षा अलार्म,गति पर आधारित मॉडल,नवीकरण संसाधन पर आधारित मॉडल,सूर्यग्रहण पर आधारित मॉडल,वायरलेस लाइट,अपशिष्ट प्रबंधन पर मॉडल बनाये थे।अतिथियों का परिचय प्रधानाचार्य चितरंजन सिंह द्वारा कराया गया। अंत में निर्णायक मंडली ने विजेता की घोषणा की।जिसमें प्रथम इरम फातिमा और उनके सहयोगी मॉडल ( जल छाजन ),द्वितीय आयुष और साहिल वर्मा मॉडल ( चुंबकीय क्षेत्र और गति के प्रकार ),तृतीय संयुक्त रूप से सिद्धांत और उनके सहयोगी मॉडल ( लेजर सिक्योरिटी अलार्म ) और गुंजन कुमारी और उनके सहयोगी मॉडल ( जल चक्र ) को विजेता घोषित होने पर पुष्कृत किया गया।
