स्वतंत्रता दिवस को लेकर की गई समीक्षात्मक बैठक
राजमहल (साहेबगंज) : गुरुवार को राजमहल अनुमंडल कार्यालय में आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाने की तैयारी को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी रौशन कुमार साह के द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य रूप से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाने पर चर्चा किया गया।स्वतंत्रता दिवस के दिन नगर क्षेत्र में बड़ी वाहनों की नो एंट्री रहेगी।चौक चौराहा पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा नगर क्षेत्र में झांकी भ्रमण को लेकर सड़क पर वाहन आवागमन पर रोक लगाने एवं झांकी से छात्र छात्राओं को परेशानी ना हो इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुरक्षा बल तैनात रहेंगे।स्वतंत्रता दिवस पर सर्वप्रथम नगर क्षेत्र में महापुरुष के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कार्यक्रम किया जाएगा।तत्पश्चात चयनित मुख्य समारोह स्थल पर झंडोत्तोलन किया जाएगा।इस मौके पर राजमहल नगर उपाध्यक्ष पार्थ कुमार दत्ता सहित नगर क्षेत्र के सभी बुद्धिजीवी,गणमान्य एवं पत्रकार बंधु उपस्थित थे।
