धरना प्रदर्शन के दौरान हुई नोक झोंक,ओपी प्रभारी की उपस्तिथि में की गई वार्ता


 नियोजन की मांग को लेकर दुर्गा सोरेन सेना ने खेमका कैरियर आउटसोर्सिंग कंपनी के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन

ईस्ट बसुरिया : दुर्गा सोरेन सेना के बैनर तले डीएसएस युवा मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष विशाल बाल्मीकि की अगुवाई में नियोजन सहित मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर खेमका कैरियर्स आउटसोर्सिंग कंपनी के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया।मौके पर कंपनी के लाइजनर डब्लू आलम एवं राम सिंह ने विशाल बाल्मिकी के आगमन के साथ ही वार्ता के लिए आमंत्रित किया।लेकिन,बात नहीं बनी और धरना प्रदर्शन पर विशाल बाल्मिकी अड़े रहें।इसी दौरान कार्यक्रम जारी रहा,पुलिस प्रशासन भी दल बल के साथ मौजूद रहें।

इसी बीच कई बार वार्ता के लिए बुलाए जाने पर कोई पहल नहीं हुई।विशाल बाल्मिकी अपनी मांगों को लेकर अडिग रहें।जिस पर दोनों पक्षों के बीच नोक झोंक भी हुई।माहौल बिगड़ता देख मौजूद प्रशासन ने दोनों पक्षों को शांत करवाया और वार्ता के लिए दोनों पक्ष ईस्ट बसुरिया ओपी पहुंचे।जहां ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार की उपस्तिथि में दोनों पक्षों के बीच वार्ता हुई।जिसमें दो माह का समय लेते हुए आश्वस्त किया गया कि आगमी दो माह के उपरांत इनकी पांच सूत्री मांगों पर विचार करते हुए नियोजन के मामले पर कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान डब्लू आलम,राम सिंह,विशाल बाल्मिकी,राधेश्याम चौबे,प्रकाश सिंह,प्रेम कुंभकार,अरविंद,डॉ. देव कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने