समाजसेवी डॉ. मधुमाला ने बाघमारा सीओ से की राहुल चौक के समीप यात्री शेड और शौचालय की मांग


 समाजसेवी डॉ. मधुमाला ने बाघमारा सीओ से की राहुल चौक के समीप यात्री शेड और शौचालय की मांग

बाघमारा : समाजेवी डॉ. मधुमाला ने बाघमारा सीओ से राहुल चौक के समीप यात्री शेड और शौचालय की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।उन्होंने बताया कि कतरास का राहुल चौक जो कि सभी राहगीरों के लिए एक वरदान हैं और हमारे कतरास बाजार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होने के साथ-साथ गौरव का स्थान हैं।यहां से अनगिनत गाड़ी एक दूसरे जगह जाने के लिए चलती हैं।राहुल चौक से गुजरने वाले राहगीरों को कभी-कभी वाहनों के इंतजार में बहुत देर सड़क पर खड़ा रहना पड़ता हैं,वहां पर यात्री शेड होने से राहगीरों के लिए एक वरदान होगा।साथ ही साथ शौचालय रहने से राहगीरों को बहुत सुविधा होगी और यह महिलाओं के लिए एक वरदान होगा।अंचल अधिकारी कमल किशोर सिंह ने यह आश्वासन दिया कि वह जल्द से जल्द इसका निवारण करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने