जन शक्त्ति दल की बैठक सम्पन्न
सिजुआ : समाजसेवी मोहन लाल नोनिया के आवास टाटा सिजुआ एक नम्बर में जन शक्ति दल की एक बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य रूप से जन शक्ति दल के सुप्रीमो सूरज महतो मौजूद थे।श्री महतो ने लोगों से बाघमारा के विभिन्न समस्याओं एवं उनके निदान पर चर्चा की।उन्होंने कहा कि बाघमारा में हर व्यक्ति को उसका अधिकार दिलाया जायेगा।जिसके वे हकदार हैं।बैठक में सोनु सिंह,चन्द्रदेव पासवान,मोनु हाड़ी,बच्चू हाड़ी,संतोष पाण्डेय,मनोहर पाण्डेय,मुन्ना पासवान,नरेन्द्र कृष्णा,सूरज चौहान,पूरण चौहान,चन्द्रिका हाड़ी आदि उपस्थित थे।
