मांडर प्रखंड सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की विभागीय अधिकारियों से बैठक

 

मांडर प्रखंड सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की विभागीय अधिकारियों से बैठक

मांडर : प्रखंड मुख्यालय सभागार में पंचायत समिति की विभिन्न विभागों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में अधिकांश विभाग के अधिकारियों या प्रतिनिधियों की अनुपस्थिति काबिले तारीफ़ रही।शो काउज अर्थात कारण बताओ नोटिस भले जारी किया जाएगा किन्तु ठोस कार्रवाई तो हो नहीं पाती इसलिए कुछ विभागों के अधिकारियों द्वारा अपनी व्यस्तता का बहाना बनाकर बैठक में अनुपस्थित रहना ही बेहतर समझते हैं।बीडीओ सुलेमान मुंडारी,बीएसओ रंजन गुप्ता, मांडर रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ. किशोर कुल्लू, प्रोग्राम मैनेजर उपेन्द्र सिंह, टीबी विभाग, पीएचडी विभागके जेईई सोमलाल उरांव,, पशुपालन विभाग के चंद्रोदय कुजूर, सीडीपीओ सुजाता कुमारी,15वां वित की प्रखंड समन्वयक अर्पणा खलखो, जेईई नौशाद अंसारी व अलका कुजूर, बीसीओ मोतीलाल पासवान, जेएसपीएल की अंकिता कुमारी, उपप्रमुख अमानत अंसारी, प्रमुख फिलिप सहाय एक्का बीडीओ के साथ बैठक में अन्य विभाग की समस्याओं की चर्चा के इंतजार में अन्य मौजूद विभाग के साथ चर्चा करते रहे पर बैठक के अंत तक अन्य विभाग के प्रतिनिधि तक नहीं पँहुचे।अंततः शो कॉज करने पर सदन को विवश होना पड़ा।बिजली विभाग के अधिकारी तो बैठक में कभी आना मुनासिब ही नहीं समझते जिससे प्रखंड प्रमुख सहित पंचायत समिति के सदस्य काफी रुष्ट हुए।बैठक में उपस्थित लोगों ने अनुपस्थित विभाग की लापरवाही पर रोष व्यक्त करते हुए अगली बैठक में नहीं आने पर ठोस कदम उठाने की चेतावनी दी।मौके पर सभी पंचायत समिति सदस्य, पंचायत सेवक,विभिन्न विभागों के इंजीनियर,आपूर्ति विभाग के अधिकारी सहित अन्य मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने