धर्माबांध जलापुर्ति योजना के तहत विधायक ने पाइप लाइन का किया शिलान्यास
महुदा : धर्माबांध जलापुर्ति योजना के तहत नीचे देवघरा बस्ती में पाइपलाइन कार्य का शिलान्यास किया गया।इस मौके पर बाघमारा विधायक ढुलु महतो ने नारियल फोड़कर कार्य का शुभारम्भ कराया।इससे पूर्व नीचे देवघरा के ग्रामीणों ने विधायक ढुलु महतो का ढोल नगाड़े व फुलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।सभा में उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए विधायक ढुलु महतो ने कहा कि आपलोगों का वर्षो पुराना मांग था कि जलापुर्ति का पाइपलाइन नीचे देवघरा तक पहुंचे।आज काफी मेहनत के बाद सफल हुआ।बीसीसीएल के सहयोग से कार्य का आज शुरुआत हुआ है।
जल्द ही ग्रामीणों को पानी मिलना शुरू हो जायेगा।इसके अलावे दामोदर नदी से भी बाघमारा फेज टु जलापुर्ति योजना से पानी दिया जायेगा। सांसद प्रतिनिधि हिमांशु रवानी ने कहा कि हमारे गांव में पानी की गंभीर समस्या थी।लोगो को दुर से पानी लाकर प्यास बुझाना पड़ता था।जिसका समाधान हो गया। उन्होंने धन्यवाद देते हुए कहा कि विधायक के सहयोग से ही यह कार्य आज जमीन पर उतार पाया हूं।ग्रामीण हमेशा विधायक के अभारी रहेंगे।मौके पर जिला उपाध्यक्ष धनेश्वर महतो,समाजसेवी शंकर रवानी, मटुक मिश्रा,जेएमएम नेता दिलिप रवानी,हिमांशु रवानी,महेश्वर रवानी,रंगलाल रवानी,राजीव महतो,संतोष रवानी,अली हुसैन शाह,मो. सिकन्दर हुसैन सहित दर्जनों लोग मौजुद थे।

