विधानसभा अध्यक्ष ने 1 दिन में 13 आधुनिक मॉडल उप-स्वास्थ्य केंद्र का किया शिलान्यास


 विधानसभा अध्यक्ष ने 1 दिन में  13 आधुनिक मॉडल उप-स्वास्थ्य केंद्र का किया शिलान्यास

नाला/ जामताड़ा : स्वास्थ्य के क्षेत्र में इन दिनों नाला विधानसभा के स्थानीय विधायक सह झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो गंभीर देखे जा रहे हैं।उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र को मजबूत करने के लिए जोर शोर से उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण के लिए कुल 13 आधुनिक मॉडल उप-स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया। एक ही दिन में पांच उप-स्वास्थ्य केंद्र का विधानसभा अध्यक्ष ने शिलान्यास किया।बताते चलें प्रत्येक उप-स्वास्थ्य केंद्र आधुनिक मॉडल का किया जाएगा।जिसमें से प्रत्येक उप-स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण साढ़े ₹55 लाख से किया जाना है।एयर कंडीशनर की व्यवस्था होगी,भवन दो मंजिला होगा।ऐसे में कहीं न कहीं उप स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण होने से आने वाले समय में लोगों को इसका फायदा मिलेगा।अब लोगों को छोटी-मोटी इलाज के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।आसानी से उप-स्वास्थ्य केंद्र में लोगों को छोटी- मोटी बीमारी का इलाज हो जाएगा।बताते चले लोगों को छोटी-मोटी इलाज के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता था। सीएचसी जाना पड़ता था,लोगों को 10 से 15 किलोमीटर का दूरी का सामना करना पड़ता था, पश्चिम बंगाल पर निर्भर रहना पड़ता था।ऐसे में उप-स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण होने से लोगों को इसका लाभ मिलेगा।वहीं आज भवन निर्माण से होने वाले आधुनिक मॉडल के उप-स्वास्थ्य केन्द्रों का शिलान्यास विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो के कर कमलों द्वारा किया गया।जिसमें से नाला प्रखंड के पाकुड़िया,भूली,टेसजोरिया,खैरा, मनिहारी एवं घोलजोड़ मे उप-स्वास्थ्य केंद्र का विधानसभा अध्यक्ष ने शिलान्यास किया। इसके अलावा पूर्व में आठ उप-स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास विधानसभा अध्यक्ष ने किया है। जिसमें से कुंडहित प्रखंड के अंबा,जोकपहाड़ी,नाला प्रखंड के गेड़ीया,खुड़ियाम,मोहनपुर,शंकरपुर, फतेहपुर प्रखंड के चापुड़ीया शामील है।प्रत्येक उप स्वास्थ्य केंद्र की लागत ₹55 लाख 48 हजार 755 यानी कुल‌ ₹ 7 करोड़ 21 लाख 33 हजार 815 की लागत से 13 आधुनिक मॉडल उप-स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जाएगा।जिसका शिलान्यास विधानसभा अध्यक्ष ने कर दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने