वेलकम बाजार की दूसरी वर्षगांठ मनायी गयी,ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर
मोहलीडीह : मौलाना अबुल कलाम चौक के समीप मोहलीडीह में अवस्थित आस पास के कई पंचायतों का एक मात्र शॉपिंग मॉल वेलकम बाजार की दूसरी वर्षगांठ मनायी गयी।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित ईस्ट बसुरिया ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार एवं जिप सदस्य मोहम्मद इसराफिल उर्फ लाला ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।इस कार्यक्रम में आस पास के कई पंचायतों के जन प्रतिनिधियों को निमंत्रण दिया गया।साथ आए हुए मुख्य अतिथियों एवं आमंत्रित जन प्रतिनिधियों को शॉल देकर उनका सम्मान किया गया।
वेलकम बाजार संचालक मोहम्मद तारिक ने बताया कि इस विशेष अवसर पर ग्राहकों के लिए विशेष छूट भी दिया जा रहा हैं।साथ ही ईद तक खरीदारी करने पर उपहार भी दिया जायेगा।जिसके लिए नियम व शर्ते लागू हैं।इस दौरान नगरी कला उत्तर पंचायत के मुखिया राजेंद्र प्रसाद महतो उर्फ रिंकू महतो भी पहुंचे।उन्होंने वेलकम बाजार के दो वर्ष पूरे होने पर अपनी शुभकामनाएं दी एवं इस विशेष आयोजन को सराहा।उन्होंने कहा आस पास के पंचायत में यह एक मात्र शॉपिंग मॉल हैं।जहां सामान्य से लेकर सभी वर्ग के लोगों के बजट में कपड़े उपलब्ध हैं।
मौके पर मोहम्मद सेराज,मोहम्मद लतीफ,मोहम्मद सलाउद्दीन,महेश यादव,केदार यादव,रंजीत सिंह,मोहम्मद जुम्मन सहित अन्य शामिल हुये।

