बौआ कला हीरक रोड में हटाया गया अतिक्रमण
बौआ कला : बाघमारा अंचलाधिकारी कमल किशोर सिंह के नेतृत्व में बौआ कला हीरक रोड में अतिक्रमण हटाया गया।जिसमें एक मकान और दुकान की सीढ़ी को अतिक्रमण मुक्त किया गया।अंचलाधिकारी ने बताया कि नाला बनाया जाना हैं,जिसको लेकर अतिक्रमण हटाया गया हैं।साथ ही उन्होंने बताया जिस मकान को अतिक्रमण मुक्त किया गया हैं।उसका सहायता राशि दिया जा चुका हैं एवं जो सीढ़ी सड़क में थी।उसे भी हटाया गया हैं।मौके पर डीजीएम संजय प्रसाद,सांई इंटरनेशनल एनजीओ से जयकृष्ण कुमार,सतीश कुमार उपाध्याय जे.ई,तेतुलमारी थाना प्रभारी आशीष कुमार यादव,ईस्ट बसुरिया ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार,मुखिया भीम लाल रजक, पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मीनारायण रजक उर्फ शंकर रजक एवं अन्य मौजूद रहें।
