अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजगंज नगर इकाई का विस्तार किया गया


 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजगंज नगर इकाई का विस्तार किया गया 

राजगंज : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राजगंज नगर  इकाई के बैठक में मुख्य रूप से विभाग सह संयोजक शिवम सिंह की उपस्थिति में नगर इकाई का विस्तार किया गया।उन्होंने नये कार्यकताओं को संगठन का अर्थ समझाते हुए कहा कि अभाविप विश्व का सबसे बड़ा एवं पवित्र छात्र संगठन हैं और कहा कि सभी छात्रों को सही दिशा हेतु अभाविप में कार्य करना चाहिए।किसी भी संघ संगठन के लिए कार्यकर्ता नींव होते हैं एवं धरातल पर रहकर मूल्यों और उसकी नीतियां को कार्य में लाते हैं।नगर मंत्री सत्यम ठाकुर ने कार्यकताओं के नामों की घोषणा कर इन्हें दायित्व सौंपा।संगठन में जगजीत सिंह नगर कार्यालय मंत्री,वीरेंद्र कुमार पांडे नगर कोषाध्यक्ष, अभय भट्ट नगर प्रेस मीडिया प्रभारी और कुंदन चौधरी नगर सह सोशल मीडिया प्रभारी,सोहेल अंसारी नगर मीडिया प्रभारी बनाया गया।एबीवीपी का झंडा हाथो में लेकर सभी कार्यकर्ता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिंदाबाद वंदे मातरम भारत माता की जय के नारों के साथ इकाई का विस्तार किया गया।सत्यम ठाकुर ने कहा विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के बीएड सेकेंड सेमेस्टर (सत्र 2021-23) के सभी फेल विद्यार्थियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उसका निदान जल्द से जल्द हो और जब स्टूडेंट्स इस विषय को लेकर कुलपति के पास जाते है तो एग्जामिनेशन कंट्रोलर के नाम पर छात्रों को घुमाया जाता है।इसकी हम कड़ी निंदा करते है और सभी फेल छात्रों को पास कराने की मांग करते हैं।महाविद्यालय को इस विषय पर ध्यान एकत्रित कर अविलंब कार्रवाई कर जल्द से जल्द निदान करने का काम करें अन्यथा विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

तत्पश्चात आगामी कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई।एबीवीपी  क्रिकेट टूर्नामेंट,राजगंज इंटर कॉलेज इकाई गठन,डिग्री कॉलेज इकाई गठन और नियोजन नीति 60–40 नहीं बल्कि 100% करने को लेकर राजगंज नगर में आक्रोश धरना प्रदर्शन के विषयों पर चर्चा कर जल्द से जल्द पहल की जाये।

मौके पर उपस्थित विभाग सहसंयोजक शिवम सिंह,नगर मंत्री सत्यम ठाकुर,केतन चौधरी, बीरेंद्र पांडे,जगजीत सिंह,अभय भट्ट,सौरभ यादव,अभिषेक रवानी,कुंदन चौधरी,आनंद महतो सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने