गंगा गौशाला में मकर संक्रांति धूमधाम से मनाई गई,कई कार्यक्रम किए गए आयोजित।


 गंगा गौशाला में मकर संक्रांति धूमधाम से मनाई गई,कई कार्यक्रम किए गए आयोजित।

डॉ वीएन चौधरी के पौत्र ने किया वृंदावन चौरा का उद्घाटन,लायंस क्लब ने बांटे कंबल।

कतरास : श्री गंगा गौशाला कतरास करकेन्द मकर संक्रांति धूमधाम से मनाया गया।मकर संक्रांति के मौके पर डॉ बी एन चौधरी के पौत्र सात्विक चौधरी ने वृंदावन चौरा का उद्घाटन किया। वहीं लायंस क्लब कतरास ने गौशाला कर्मियों के बीच कंबल बांटे।गौशाला के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि मकर संक्रांति के मौके पर यहां दर्जनों लोगों ने तुला दान किया तथा नये  सुरभि सदस्य बनाये गए। गौशाला कमेटी के कार्यकारिणी समिति की पहली बैठक आयोजित की गयी।जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये।मौके पर बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार झा, लायंस क्लब के डॉ स्वतंत्र कुमार,डॉ मधुमाला, चंदन कुमार, कृष्ण कन्हैया राय, डॉ बीएन चौधरी, डॉ नेहा चौधरी, उषा चौधरी, डॉ धीरज चौधरी, गौशाला के  सचिव महेश अग्रवाल,दीपक अग्रवाल,श्रवण खेतान,अधिवक्ता डी एन चौधरी, सुभाष राजगढ़िया, सुमित खंडेलवाल, प्रदीप सोनी, राजेश केडिया, संतोष जलान, सुभाष राजगढ़िया,राजश सिघल,अमित चौधरी, सुभाष गोयल  उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने