जेएमएम का 52वां स्थापना दिवस की तैयारी में जुटी पार्टी,पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ की समीक्षा बैठक।
धनबाद : झारखंड मुक्ति मोर्चा का 52वां स्थापना दिवस आगामी चार फरवरी को धनबाद मेें आयोजित की जाएगी।जिसको लेकर धनबाद सर्किट हाउस में केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय,फागू बेसरा,टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो,अमितेश सहाय,नीलम मिश्रा,कंसारी मंडल सहित अन्य प्रमुख गणमान्यजनों की उपस्तिथि में पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई।धनबाद परिसदन भवन में कार्यकर्ताओं के साथ तैयारी को लेकर चर्चा की एवं सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को निर्देश भी दिया गया।मौके पर नवगठित पंचायत,प्रखंड व वार्ड कमेटियों के प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया।साथ ही अन्य पार्टियों के दर्जनों कार्यकर्ता जेएमएम में शामिल हुए।जिनका स्वागत नेताओं ने किया।बताया गया कि स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,गुरुजी शिबू सोरेन समेत पार्टी के कई वरीय नेता शामिल होंगे।
विनोद पांडेय ने बताया कि जेएमएम पार्टी की स्थापना धनबाद में ही हुआ।चार फरवरी को आयोजित स्थापना दिवस समारोह को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी की जा रही हैं और समारोह को सफल बनाने के लिए सभी पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर जुट जाने को कहा गया हैं।उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं के बीच आपसी मनमुटाव को भी दूर किया जायेगा।जिसके लिए वह स्वयं रविवार व सोमवार को धनबाद में रुके हैं।सभी की बातों को सुन कर आपसी वाद विवाद को दूर किया जायेगा।श्री पांडेय ने कहा कि जिले में भंग पार्टी की सभी कमेटियों के नवगठन की जिम्मेवारी आठ सदस्यीय संयोजक मंडली को दी गई थी।
संयोजक मंडली ने निर्धारित समय पर पंचायत,प्रखंड व वार्ड कमेटी का गठन किया।जिसके लिए वे प्रशंसा के योग्य हैं।उन्होंने बताया कि जल्द ही जिला कमेटी का भी गठन कर दिया जायेगा।संयोजक मंडली में अमितेश सहाय,नीलम मिश्रा,अशोक मंडल,कंसारी मंडल,अलाउद्दीन अंसारी,धरणधीर मंडल,सुखलाल मरांडी व नकुल महतो शामिल हैं।



