श्री बालाजी फोटो विजन एवं झारखंड लोक कला मंच के संयुक्त बैनर तले यूट्यूबर्स के लिए किया गया सम्मान समारोह एवं वनभोज का आयोजन।
तोपचांची : श्री बालाजी फोटो विजन एवं झारखंड लोक कला मंच के संयुक्त बैनर तले यूट्यूबर सम्मान समारोह एवं वनभोज का आयोजन तोपचांची वाटर बोर्ड में किया गया।इस कार्यक्रम में राज्य भर से लगभग 200 यूट्यूबर्स ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम की शुरुआत सुभाष सरावगी,प्रभाष सरावगी एवं गुड्डू गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर की।गणेश वंदना कृपांशु सिंह के द्वारा प्रस्तुत किया गया।जिसके बाद बारी - बारी से सभी उपस्थित यूट्यूबर्स को स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।सभी आमंत्रित सदस्यों ने वनभोज में स्वरुचि भोजन के साथ - साथ संगीत कार्यक्रम का भी आनंद लिया।
मौके पर श्री बालाजी फोटो विजन के प्रोपराइटर प्रभाष सरावगी ने बताया कि यह कार्यक्रम यूट्यूबर्स के सम्मान में आयोजित किया गया।यूट्यूबर्स के सम्मान में इस तरह का कार्यक्रम पहली बार धनबाद में किया गया।उन्होंने कहा कि बैंक मोड़, धनबाद में उनका मल्टी ब्रांड कैमरे का शोरूम हैं।जहां सभी ब्रांड के कैमरे जैसे निकॉन,सोनी,कैनन के साथ-साथ फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी में काम आने वाली सभी उपकरण उपलब्ध हैं।वह यूट्यूबर्स लोगों के काफी नजदीक हैं।उनके यहां काफी दूर-दूर से यूट्यूबर कैमरे, ट्राइपॉड,माइक,लाइट जैसी चीजों को लेने आते हैं।सारे यूट्यूबर्स में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिला।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनील सिंह,रंजीत जायसवाल, अनिल गुप्ता,मोहन देव,वरुण, सुशील एवं सुजीत गुप्ता सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा।


