9 वें सामूहिक विवाह में मानवता के दिखे अनेक रंग।
धनबाद।धनबाद का ऐतिहासिक गोल्फ ग्राउंड रविवार को सर्वधर्म सामूहिक विवाह का साक्षी बना। हजारों शहरवासी इस अनूठे विवाह आयोजन के गवाह बने। शहरवासियों ने नवदंपत्ति जोड़ों को आशीर्वाद दिया। बैंड बाजा के साथ धूमधाम से बारात निकाली गई तथा धार्मिक रीति रिवाज के साथ विवाह संपन्न कराया गया। दहेज मुक्त विवाह की परिकल्पना पर आयोजित इस सामूहिक विवाह में 80 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। समिति के 9 वें आयोजन में इस वर्ष भी हर तबके व समुदाय ने भागीदारी निभाई और मानवता की मिसाल पेश की।
कार्यक्रम का आरंभ सुबह 10.30 बजे सामूहिक विवाह समिति के तत्वाधान में इलेक्ट्रॉनिक तीन पहिये टोटो वाहन पर दूल्हों की बारात निकली। वहीं, दुल्हन का साज श्रृंगार किया गया। आम जन बाराती बने और गायत्री परिवार के लोग पंडित और जामा मस्जिद से आये काजी ने निकाह करवाया। समिति के लोगों ने वर वधु पक्ष के रिश्तेदारों का स्वागत भी किया। समधी मिलन हुआ। उसके उपरांत गोल्फ ग्राउंड में बने 220/30 के मंच पर एक साथ सभी 80 जोड़ों का जयमाला कराया गया। पूरा ग्राउंड तालियों से गूंजने लगा। मौजूद लोगों ने वर-वधु को मंगल कामना का आशीर्वाद दिया।
समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि 76 जोड़ों का विवाह हिंदू विधि विधान से और 4 जोड़ों का विवाह मुस्लिम रीति रिवाज से हुई। प्रदीप सिंह ने सभी अतिथियों समिति के सदस्यों एवं विवाह के साक्षी लोगों को धन्यवाद दिया और कहा आप लोग का सहयोग रहेगा तो भविष्य में 500 सामूहिक विवाह भी करवाया जाएगा। मुझे गरीब कन्याओं का विवाह कार्य करने की शक्ति आप सब से मिली है।
विवाह समारोह में उपस्थित हुए पूर्व चंद्रशेखर अग्रवाल ने मंच से प्रदीप सिंह की तारीफ करते हुए कहा की वे लगातार 9वें वर्ष सर्वधर्म सामूहिक विवाह करा कर धनबाद में बहुत ही ऐतिहासिक अद्भुत कार्य कर रहे हैं गरीब कन्याओं का विवाह कराना एक बहुत ही ईश्वरीय एवं कल्याणकारी कार्य हैं इस कार्य प्रदीप सिंह और पूरी समिति यशस्वी बने हैं।
मंच पर रागिनी सिंह ने कहा कि किसी की बेटी की शादी करवाना बहुत बड़ा समाज कल्याणकारी एवं पुण्य का कार्य है मैं प्रदीप सिंह सहित सभी समिति के सदस्यों को धन्यवाद देती हूं। और भविष्य में सर्वधर्म सामूहिक विवाह में मैं अपना योगदान देती रहूंगी।
विजय झा ने समिति को तहे दिल से धन्यवाद दिया और कहा यह धरती पर बहुत बड़ा कार्य किया जा रहा है जो एक मिसाल है।
आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक मयंक सिंह ने सामूहिक विवाह की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से दहेज प्रथा पर रोक लगेगी। गुरुदेव भी सबके चेहरे पर मुस्कान लाने की बात करते हैं प्रदीप सिंह उसी रास्ते पर चल रहे हैं।
समाजसेवी रमा सिन्हा ने नव दंपति के सुखी दांपत्य जीवन के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी और कहा कि महिला विंग आगे भी इसी तरह से बढ़-चढ़कर सहयोग करेगी।
बैंक मोड़ चेंबर के अध्यक्ष प्रभात सुरोलिया ने कहा कि सामूहिक विवाह में दुकानदार भाई इसी तरह सहयोग करते रहेंगे उन्होंने आशा किया कि अगले साल इससे भी बड़ा आयोजन होगा।
युवा संघर्ष मोर्चा सामाजिक संगठन के अध्यक्ष दिलीप सिंह ने कहा कि उनके नेतृत्व में युवाओं की टीम सामूहिक विवाह में हर समय सहयोग करने के लिए तैयार है।
सोहराब ने कहा कि विवाह समारोह में शामिल होने वाले हज़ारों अतिथियों के लिए नौजवान कमिटी के सौजन्य से पेय जल एवं कॉफी की व्यवस्था की गई,नौजवान कमिटी,पुराना बाज़ार लगातार अपनी मानवीय जिम्मेवारी को निभाता आया है और आगे भी मानवीय कर्तव्यों का निर्वाह करता रहेगा।
नगर निगम की बेरुखी से प्रदीप सिंह के आंखों में आया आंसू
समिति के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने मंच से ही नगर निगम द्वारा गोल्फ ग्राउंड में गाड़ी वाली बाथरूम ना लगाने के लिए तीखी आलोचना की। नगर निगम द्वारा जनहित में और सामूहिक विवाह में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए शौचालय और पीने के पानी की व्यवस्था करने की गुजारिश की गई थी लेकिन नगर निगम विशेषकर नगर आयुक्त के बेरुखी से 80 जोड़ियों को अभिभावक के रूप में विदा करने वाले प्रदीप सिंह की आंखों मे आंसू आ गये।
समिति के सदस्याओं का विवाह के दौरान सक्रियता एवं योगदान बहुत ही प्रशंसनीय था। सांस्कृतिक नृत्य एवं गीतों की भी बहुत ही शानदार प्रस्तुति कलाकारों ने की। सभी अतिथियों के लिए भोजन की विशेष व्यवस्था थी। विवाह के उपरांत मंत्र से सभी 80 जोड़ों को नम आंखों से विदाई दी गई और उन्हें वैवाहिक जीवन शुरुआत करने के लिए निर्धारित उपहार दिए गए।
अतिथियों ने बढ़ाई सामूहिक विवाह की शोभा
अतिथि के रूप में प्रभात सुरोलिया, उदय प्रताप सिंह, चेतन गोयंका,सोहराब खान, दिलिप कुमार सिंह, सोमनाथ प्रुथी उपस्थित थे। विवाह को सफल बनाने में समिति के सचिव मनजीत सिंह,भरतजी भगत, तारक नाथ दास, विक्रम सिंह, राजेश मालाकार, दिनेश केसरी समेत सभी पदाधिकारी एवं महिला विंग की जया सिंह, रमा सिन्हा समेत सभी सदस्याओं का महत्वपूर्ण एवं सक्रिय योगदान था।गोल्फ ग्राउंड में सर्वधर्म विवाह को देखने के लिए 15 हजार के करीब लोग उपस्थित थे।
इन संस्थाओं का रहा सहयोग
प्रेस क्लब धनबाद प्रेस इलेक्ट्रॉनिक्स मिडिया, धनबाद प्रेस फोटोग्राफर, धनबाद राजपूत विचार मंच, बिहारी लाल चौधरी एंड संस, बैंक मोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स, आशाएं महिला समिति सेंट जेवियर्स स्कूल, धनबाद जामा मस्जिद, धनबाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, धनबाद गायत्री शक्तिपीठ बस्टाकोला, धनबाद शक्ति मंदिर, धनबाद रोटरी क्लब सेंट्रल, धनबाद फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स नौजवान समिति, धनबाद धनबाद जिला विद्युत साउंड एंड डीजे डेकोरेटर संघ आकाश मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड निर्मलानंद कंट्रक्शन धनबाद पूजा टॉकीज धनबाद होटल कॉल कॉर्पटेल विकास नगर, धनबाद श्याम भगत मंडल धनबाद गिरिडीह जिला डेकोरेटर्स गिरिडीह, युवा संघर्ष मोर्चा (जनवादी), वेमंस वेलफेयर फाउंडेशन, भारतीय एकता शेर सेना, साहू धर्मशाला मनईटांड़ धनबाद, आस्था महिला समिति धनबाद, फ्लावर एंड इवेंट एसोसिएशन धनबाद, मोटर डीलर्स एसोसिएशन, गुरुनानक पुरा गुरुद्वारा धनबाद, स्वामी सहजानंद सरस्वती सेवा ट्रस्ट, धनबाद बिल्डर्स एसोसिएशन , ललित कटसेरिया जोड़ाफाटक धनबाद सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति, झरिया शक्ति मंदिर यूथ सेवादल धनबाद, मारवाड़ी युवा मंच धनबाद, राइजिंग चैरिटेबल ट्रस्ट धनबाद, न्यू अलंकार ज्वेलर्स धनबाद विजय झा कतरास बंगाली कल्याण समिति धनबाद शक्ति संमर्पण धनबाद सब्जी व्यवसायिक संघ थोक विक्रेता पुराना बाजार धनबाद एवं अन्य











