गरीबों के अनाज की कालाबाजारी बर्दास्त नहीं,दोषियों पर कार्रवाई हो : जितेन्द्र साव।


 गरीबों के अनाज की कालाबाजारी बर्दास्त नहीं,दोषियों पर कार्रवाई हो : जितेन्द्र साव।

बगोदर (गिरिडीह) : जितेन्द्र साव ने भारतीय खाद्य निगम के सदस्य (एफसीआई) भारत सरकार के सदस्य जोधन साहू के साथ गिरिडीह उपायुक्त एवं खाद्य आपूर्ति विभाग गिरिडीह को नवंबर माह में हुए अनाज की कालाबाजारी के खिलाफ ज्ञापन सौंपा।साथ ही राज्य के उच्च अधिकारियों से बातचीत कर दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की।फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) के सदस्य जोधन साहू ने कहा कि इस पर कार्रवाई नहीं होने पर जनता अपने स्तर से कार्रवाई करने को मजबूर होंगे।बताया जाता हैं कि 10 जनवरी को डीसी,डीएसओ), 11 जनवरी को बीडीओ,एसडीएम), 14 जनवरी को सांसद अन्नपूर्णा देवी एवं ज़िला अध्यक्ष मुनिया देवी को आवेदन पत्र सौपा गया हैं।आवेदन पत्र में उल्लेख किया गया हैं कि बगोदर प्रखंड के बेको एवं अलग अलग पंचायतों में सभी डीलरो एवं खाद्य आपूर्ति विभाग बगोदर के द्वारा नम्बर माह का चावल जो (NFSA) और (PMGKY) योजना के तहत चावल वितरण करना था।डीलारों के द्वारा कार्डधारियों से दो बार अंगूठा लिया गया हैं,लेकिन चावल का वितरण एक ही बार किया गया हैं।पूरे प्रखंड में जिस माह का राशन आता हो।राशन उसी माह में वितरण किया जाए एव वर्तमान में चल रही नियम दिसंबर का चावल जनवरी में दिया जाता हैं।इसे तत्काल बंद किया जाए।डीलर के द्वारा कार्डधारियों से अंगूठा लगाने के बाद पर्ची नही देते हैं इसे स्वत: दिया जाए।डीलर के पास उपलब्ध यंत्र को अगूंठा एवं नापने वाले यंत्र (तराजू) के साथ जोड़ा जाए।डीलर हर कार्डधारियों से 2–2 किलो चावल काट कर देता हैं।इस पर भी जांच हो।वर्तमान में कार्यरत तत्काल डीलरो को निष्काषित कर डीलरो का चयन ग्रामसभा आयोजित कर किया जाए।उपरोक्त विभिन्न समस्या की जांच कर दोषी को अविलंब सजा की मांग की गई एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकरी बगोदर (MO) तथा डिलरो की जांच कर दोषी पाए जाने वाले को निष्कासित किया जाए।आवेदनकर्ता जितेन्द्र साव,टिंकू कुमार साव,प्रीतम साव,वीरेन्द्र साव,मोहन कुमार, जोधन साहू शामिल रहें।

विज्ञापन : Shivam Nursery & Forestry Contact For Grass Carpet,Garden Decoration,School Decoration,Private Plantation,Private Farm Decoration,Forestry Plants Supply,Ngo Supply,NH Plantation.

Our Address & Contact :

Shivam Nursery & Forestry

NH2,Tetuliya More,Nirsa,Dhanbad,Jharkhand

Pin -828205

Ph- 8651868211,8864068027


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने