धनबाद। दी आर्ट ऑफ लिविंग और खालसा इंजीनियरिंग वर्क ने धनबाद रेलवे स्टेशन बाइक स्टैंड के पास 25 शिवभक्त सन्यासी व कपिल मुनि साधकों के बीच कंबल वितरण किया। आज के वितरण कार्य को खालसा इंजीनियरिंग वर्क के मालिक सरदार बलविंदर सिंह, उनके पुत्र सुखजिंदर जानी, आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के पिंटू सिंह, संदीप कौशल और वरिय प्रशिक्षक मयंक सिंह ने संपन्न किया। मिडिया प्रभारी मयंक सिंह ने बताया की, शिवभक्त सन्यासी रामपुकार ब्रह्मचारी, झूलाई दास, बच्चन गोस्वामी कपिल मुनि रविवार को गोल्फ ग्राउंड में होने वाली सर्व धर्म सामूहिक विवाह में दी आर्ट ऑफ लिविंग धनबाद परिवार 54 जोड़ों को साड़ी सेट आशीर्वाद रूप में उ पहार देंगे। 25 साधको को वितरण के उपरांत सभी के चेहरे और उनकी वाणी से आशीष प्राप्त करते हुए आनंद मिला।
