धनबाद। झारखंड प्रजापति (कुम्हार )महासंघ धनबाद जिले के झरिया प्रखंड का चुनाव हुआ।इस बैठक में मुख्यातिथि पूर्व विधायक सह संरक्षक योगेश्वर महतो (बाटुल), झारखंड़ माटीकला बोर्ड के पूर्व सदस्य ईश्वरचंद प्रजापति एवं प्रदेश सह प्रभारी पप्पू पंडित, छोटानागपुर सदस्यता प्रभारी विक्रम महतो राज्य कोर कमिटी सदस्य संजय पंडित, अध्यक्षता बीरेंद्र शर्मा, मंच संचालन संजय कुमार प्रजापति ने किया।मुख्य अतिथि योगेश्वर महतो (बाटुल) ने कहा कि राजनीति ऐसी मुख्य कुंजी है जिससे हर ताला खुलती है इसलिए हम लोगो को शिक्षा को ग्रहण करना एवं राजनीति में अपना कर्तव्य को निभाते हुए जो बीड़ा उठाया है उसके तहत हम लोग वार्ड सदस्य, विधायक एवं सांसद भी बनाने का संकल्प लिया है जो 2024 में पूर्ण होगा। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि हम एक सामाजिक प्राणी है हमें समाज के साथ रहना जरूरी है हमें समाज में अपनी एकरूपता लानी होगी ।इस बैठक में संरक्षक द्वारिका प्रसाद, अध्यक्ष हरेराम पंडित उपाध्यक्ष योगेश पंडित, अशोक कुम्हार, संजय पंडित, महामंत्री श्रवण पंडित, प्रखंड मंत्री अजय पंडित, मनोज प्रजापति, शिबू कुमार, संगठन मंत्री राजेंद्र पंडित जवाहर मीडिया प्रभारी सुनील पंडित, गोविंदा पंडित, धर्मेन्द्र कुमार आदि को कार्य समिति में रखा गया ।
