मैट्रिक परीक्षा में राज्य में नौवां स्थान प्राप्त कर जिले का नाम किया रौशन
धनबाद। संत एंथोनी विद्यालय में क्रेडिट एसेस इंडिया फाउंडेशन के द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में संत एंथोनी उच्च विद्यालय की पूर्ववर्ती छात्रा श्रुति कुशवाह को मैट्रिक परीक्षा में जिले में तीसरा स्थान और राज्य में नौवां स्थान प्राप्त करने पर संस्था द्वारा ₹40,000 प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया गया। संस्था की ओर से बजरंग प्रसाद केसरी डिविजनल मैनेजर, प्रताप कुमार एरिया मैनेजर एवं प्रदीप पांडे ब्रांच मैनेजर ने उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं उपहार प्रदान किया। साथ ही संत जेवियर विद्यालय गांदी टुंडी की पूर्ववर्ती छात्रा रीना कुमारी को भी इस कार्यक्रम में ₹40000 प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र तथा उपहार प्रदान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप मरांडी सभी शिक्षक शिक्षिका एवं बच्चे उपस्थित थे।
